Breaking News
Home / अजमेर / आरएएस प्री : टाई-सूट पहनकर नहीं आएं परीक्षा देने

आरएएस प्री : टाई-सूट पहनकर नहीं आएं परीक्षा देने

rpsc
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को आयोजित आरएएस प्री- परीक्षा 2013 में 4 लाख 7 हजार 872 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके लिए राज्य के सभी 33 जिलों में 1232 परीक्षा  केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार ने राज्य के सभी 33 जिलों के जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेस व दूरभाष पर चर्चा कर सभी जिलों में हो रही परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली और कहा कि इस परीक्षा में किसी भी स्तर पर कई भी कोई कोताही व त्रुटि नहीं हो इसके लिए वे अपने स्तर पर सभी इंतजाम पुख्ता करें।

आयोग से जो भी सहायता आवश्यक होगी उपलब्ध करायी जाएगी। डॉ. पंवार ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में प्रशासन व पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था के फलस्वरूप आरएएस प्री 2013 परीक्षा निर्धारित व्यवस्थाओं के अनुरूप होगी।

आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि राज्य के 33 जिलों के तहत अजमेर में 42 हजार 110 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेगे जिनके लिए यहां 119 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त अलवर में 25 हजार 188, बांसवाड़ा में 6 हजार 696, बारां में 2 हजार 618, बाडमेर 5 हजार 142, भरतपुर में 18 हजार 401, भीलवाड़ा में 6 हजार 42, बीकानेर में 11 हजार 396, बंूदी में 3 हजार 124, चितौडगढ़ में 3 हजार 884, चूरू में 6 हजार 89, दौसा में 10 हजार 254, धौलपुर में 4 हजार 911, डूंगरपुर में 4 हजार 834, हनुमानगढ़ में 8 हजार 362, जयपुर में एक लाख 9 हजार 345, जैसलमेर में एक हजार 844, जालोर में 4 हजार 534, झालावाड़ में 3 हजार 604, झुंझूनूं में 13 हजार 113, जोधपुर में 22 हजार 526, करौली में 5 हजार 22, कोटा में 16 हजार 986, नागौर में 6 हजार 442, पाली में 5 हजार 442, प्रतापगढ़ में एक हजार 960, राजसमन्द में 2 हजार 651, सवाई माधोपुर में 4 हजार 929, सीकर में 16 हजार 816, सिरोही में 3 हजार 559, श्रीगंगानगर में 9 हजार 667, टोंक में 4 हजार 812 तथा उदयपुर में 15 हजार 569 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

सचिव ठकराल ने बताया कि राजकीय शिक्षण संस्थाओं में स्थित परीक्षा केन्द्र पर सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी जिला कलक्टर द्वारा रेण्डमाईजेशन से लगायी जाएगी। निजी शिक्षण संस्थाओं में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में भी 50 प्रतिशत वीक्षक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी होंगे। शेष 50 प्रतिशत निजी सरकारी अधिकारियों की सूची संबंधित केन्द्र द्वारा परीक्षा से पूर्व जिला कलक्टर को देंगे।
परीक्षा केन्द्र पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त पहचान पत्रा से जांच कर ही प्रवेश दिया जाएगा।

आयोग के उप सचिव भगवत सिंह राठौड़ ने बताया कि आरएएस प्री 2013 परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एक सत्र में प्रात: 10 से एक बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थी परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर रिस्टवॉच, मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक समान लेकर उपस्थित नहीं होगे।

इसके अतिरिक्त भी अभ्यर्थी अपने साथ किसी भी प्रकार की स्टेशनरी सामग्री जिसमें कागज का टुकड़ा, ज्योमेट्री, बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर, स्कैल, राईटिंग पैड, पेन ड्राईव, रबर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रीक पैन, स्कैनर आदि भी साथ लेकर नहीं आएंगे।

आयोग ने अभ्यर्थियों को यह भी निर्देश दिए है कि वे परीक्षा के दौरान सादे कपड़े पहनकर आएं। सूट टाई आदि पहनकर नहीं आएंं। शर्ट में किसी तरह का बैज आदि नहीं लगे हो जिसमें कैमरा आदि छुपाये जाने की आशंका हो। आधे आस्तीन की शर्ट हो। जूते मौजे के स्थान पर अन्य साधारण फुटवेयर पहनकर परीक्षा केन्द्र पहुंचे।

Check Also

डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली

केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *