अजमेर। आतंकवादी विरोधी संगठन सुन्नी युथ विंग की ओर से शनिवार को सूफी संत ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश की गई। दरगाह के खादिम सैयद सुलतानुल हसन मिसबाही की सदारत में चादर का जुलूस बुलंद दरवाजे से निकाला गया।
इसमें इमाम तंजीम के नेशनल वक्फ काउंसिल के सदस्य व विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हामिद इंजीनियर, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद हसन इमानदार, उपाध्यक्ष मोहम्मद युसुफ शेख, कोषाध्यक्ष रजा अहमद आदि मौजूद थे। सभी ने सूफी परम्परा के अनुसार ख्वाजा साहब के पवित्र मजार पर मखमली व फूलों की चादर पेश की।
दरगाह के खादिम सुल्तानुल हसन ने देश व दुनिया में आतंकवाद के खात्मे के लिए दुआ मांगी और युवाओं द्वारा बनाई गई विंग की कामियाबी और देश में बड़ते आतंकवाद को खत्म करने की मुहिम में कामयाबी की दुआ मांगी। सभी को दरगाह का तबर्रूक भेंट करते हुए दस्तारबंदी भी की गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर ने कहा कि सुन्नी युथ विंग ख्वाजा साहब की शिक्षाओं के अनुसार कार्य कर रही है तथा देश में बड़ती आतंकवाद की घटनाओं पर स्थानीय लोगों को एक कर ऐसे लोगों के विरूद्ध समाज में माहौल बना रही है। शीघ्र ही पूरे देश में विंग का गठन किया जाएगा और सूफी शिक्षाओं से युवाओं को रूबरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में अगर शांति का माहौल बन सकता है तो उसके लिए सूफीवाद ही सबसे बड़ा रास्ता है।
कार्यकारिणी का गठन
सुन्नी युथ विंग की अजमेर शाखा का भी इंजीनियर ने गठन किया। इसमें अध्यक्ष हाजी मोहम्मद नवाज खान, उपाध्यक्ष मोहसिन अली, महासचिव आफताब अहमद, सचिव अकबर हुसैन, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हाशिम, प्रवक्ता. मो.नज़ीर क़ादरी, सलाहकार अब्दुल मक़सूद अंसारी, सदस्य- शेख शाहबाज़, शेख बख्तियार, शाहबाज़ खान, अरबाज़ खान, हाशिम कुरेशी, शेख अज़ीम, आरिफ अंसारी, नफीस खान, शेख जहांगीर, शेख बादशाह, चंगेज़ खान, शेख फरहान, शेख साकिब, नज़ीर अंसारी, माजिद खान, रिज़वान हुसैन,सैफ अली, सनव्वर हुसैन, इमरान खान, शेख खालिद, ऐजाज़ खान मनोनीत किए गए।