Breaking News
Home / breaking / आग में फिर घी ! राजावत बोले, कार्यकर्ता का हाथ तोड़ने वाले की गर्दन मरोड़कर हाथ में दे दूंगा

आग में फिर घी ! राजावत बोले, कार्यकर्ता का हाथ तोड़ने वाले की गर्दन मरोड़कर हाथ में दे दूंगा

add kamal
कोटा। भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत ने शुक्रवार को एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा मैं सामने होता तो ऐसा दुस्साहस करने वाले अधिकारी की गर्दन मरोड़कर उसके हाथ में दे देता।

02-25-22-images

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इतने कमजोर नहीं है कि कोई भी उनके हाथ पैर तोड़ दे। हाड़ौती का जांबाज कार्यकर्ता चम्बल का शेर है जो आत्मसम्मान से जीना जानता है। विधायक राजावत ने कहा कि पुलिस की वर्दी के सम्मान से बड़ा सम्मान जनप्रतिनिधि का है।

keva bio energy card-1

सेल्यूट मारना चाहिए

राजावत ने कहा कि प्रोटोकॉल में अगर विधायक थाने में जाता है तो थाना इंचार्ज को उसे सेल्यूट मारकर सम्मान से आसन देना चाहिए लेकिन सम्मान की जगह पुलिस अपमान करे, ढ़ाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक के साथ मारपीट करने लग जाए, यह लोकतंत्र के लिए बहुत घातक है।

माना कि विधायक पति ने पुलिस ज्यादती के विरोध में संयम तोड़कर आवेश में थाना इंचार्ज पर हाथ उठा लिया था तो तत्काल उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई करते, इसके बजाय आपा खोकर बदले की भावना से वहां प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया।

कार्यकर्ताओं के साथ साथ राहगीरों, दुकानदारों, ठेले वालों और खरीदारी करने वाले आम आदमियों को भी पीटा, यहीं नहीं लाईट बन्द कर कई लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए सर फोड़ दिया, यह वर्दी का कौन सा कर्तव्य था जिसने यह करतब दिखाया।

आये दिन थानों में निर्दोष लोगों को पीट पीट कर मार देना, इसी कोटा जिले में चेचट थाने मेें ही महिला पुलिस कांस्टेबल से बलात्कार कर उसे मार देना, तब वर्दी का सम्मान कहां चला गया था, एक थप्पड में तो वर्दी के मान सम्मान की बात याद आ गई लेकिन ऐसे कारनामों पर तो वर्दीधारियों को आत्मचिन्तन भी करना चाहिए कि पुलिस का काम कानून और व्यवस्था को कायम रखना है बेवजह लाठीचार्ज करना नहीं, लाठी पुलिस को रक्षा के लिए दी गई है ना कि लोगों को पीटने के लिए।

इन्होंने भी कहा हाथ तोड़ देता

गौरतलब है कि इससे पहले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी नवनीत महर्षि ने कहा था कि मैं अगर एसएचओ होता तो हाथ उठाने वाले कार्यकर्ता का हाथ तोड़कर उसके हाथ में दे देता।

Check Also

गरबा पांडाल में सभी को लगाना होगा तिलक, गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगे

हिंदू जनजागृति समिति का आह्वान न्यूज नजर डॉट कॉम नवरात्रि, श्री आदिशक्ति की उपासना, मांगल्य और …