अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज एक महिला की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल के चिकित्सकों पर अनदेखी करने का आरोप लगाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर के गंज थाना क्षेत्र हाथीखेड़ा की रहने वाली भोली देवी रावत को तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया जहां उसकी कुछ ही देर में मृत्यु हो गई। इसके बाद मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने मरीज को नहीं देखा।
मृतका के पुत्र मदन सिंह ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने उसकी मां का रक्तचाप तक नहीं देखा। चिकित्सक कोरोना महामारी के चलते अन्य मरीजों को नहीं देख रहे हैं। हंगामे की सूचना पर कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर देवाराम मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामले को शांत कराया।