Breaking News
Home / breaking / अजमेर में भागीरथ चौधरी ने झुनझुनवाला को चार लाख से अधिक मतों से हराया

अजमेर में भागीरथ चौधरी ने झुनझुनवाला को चार लाख से अधिक मतों से हराया

अजमेर । राजस्थान में लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार रिज्जु झुनझुनवाला को चार लाख ग्यारह हजार तीन सौ तीस मतों से हराया।

चौधरी को आठ लाख छह हजार 918 मत मिले जबकि झुनझुनवाला को तीन लाख 95 हजार 588 मत मिले। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार दुर्गा लाल रेगर तीसरे स्थान पर रहे। रेगर ने 13 हजार 428 वोट हासिल किये। अजमेर से रेगर सहित पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।

 

भाजपा ने यह सीट उपचुनाव में जीती कांग्रेस से छीनी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अजमेर से भाजपा के सांवर लाल जाट ने कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को एक लाख 71 हजार 983 मतों से हराया। जाट के निधन पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के रघुशर्मा चुनाव जीते थे।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …