Breaking News
Home / breaking / अजमेर भयी अयोध्या नगरी, रामनाम की सरयु प्रवाहित

अजमेर भयी अयोध्या नगरी, रामनाम की सरयु प्रवाहित

अजमेर। धार्मिक नगरी अजमेर में 16 दिवसीय श्रीरामनाम परिक्रमा महोत्सव के कारण आजाद पार्क अयोध्या नगरी में तब्दील हो चुका है। हरतरफ भगवान श्रीराम का नाम गुंजायमान है। 15 जनवरी तक आयोजित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव में राजस्थान सहित देशभर से राम नाम साधक भाग ले रहे हैं।

देखें वीडियो

आकर्षक पांडाल के कारण आजाद पार्क में परिक्रमा स्थल अयोध्या नगरी जैसा भव्य दिख रहा है। यहां बरसों से देश-विदेश में भक्तों की ओर से रामनाम लिखी पुस्तिकाओं में दर्ज भगवान श्रीराम के 54 अरब नामों की महापरिक्रमा करने दूरदराज से श्रद्धालु आए हैं।

देखें वीडियो

श्रीराम नाम बैंक के संस्थापक पण्डित बालकृष्ण पुरोहित ने न्यूज नजर डॉट कॉम को बताया कि श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति के तत्वावधान और श्री मानव मंगल सेवा न्यास व श्रीराम नाम-धन संग्रह बैंक के सहयोग से विश्व में सर्वाधिक विधिवत संकलित हस्तलिखित श्रीराम नामों की परिक्रमा प्रतिदिन सूर्योदय 6:15 बजे से रात्रि 8ः15 बजे तक हो रही है।

देखें वीडियो

दोपहर 2:30 बजे से विभिन्न मण्डलियों द्वारा सुंदरकाण्ड पाठ, शाम 5: 30 बजे संत महात्माओं के प्रवचन हो रहे हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …