Breaking News
Home / अजमेर / अजमेर जिले का नयागांव होगा पहला कैशलेस गांव

अजमेर जिले का नयागांव होगा पहला कैशलेस गांव

keva

अजमेर। पूरे देश में कैशलेस भुगतान प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत अजमेर में किशनगढ़ के पास नयागांव जिले का पहला कैशलेस गांव बनेगा।

img_20161215_213628

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 17 दिसम्बर को नया गांव को कैशलेस घोषित कर यहां के सभी लोगों को मोबाइल व इंटरनेट के जरिए लेनदेन व भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

add kamal

कलेक्टर गौरव गोयल ने विश्वविख्यात तीर्थराज पुष्कर को जिले का पहला कैशलेस शहर बनाने की घोषणा की है। उन्होंने जिले के नागरिकों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता दें। भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर द्वारा गुरुवार को जवाहर रंगमंच में डिजिटल भुगतान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

kewa-product

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक पी.के. जेना ने कहा कि कुछ दशक पहले बैंकों से भुगतान, जमा और अन्य कामकाज में जो समय लगता था, वह अब बीते जमाने की बात हो गया है। अब ई बैंकिंग का जमाना है। यह बहुत महत्वपूर्ण है। बैंकिंग को ज्यादा तेज बनाने एवं पारदर्शितापूर्ण बनाने के लिए अब समय आ गया है कि हम ई बैंकिंग को अपनाएं। इसके कई माध्यम हां। हम इंटरनेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग जैसे विकल्प अपना सकते हैं। इससे बैंकिंग में लगने वाला समय तो बचेगा ही भुगतान प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित भी रहेगी। उन्होंने कहा कि कैशलेस पेमेंट और ई बैंकिंग के क्षेत्रा में भारत की क्षमता दुनिया के किसी भी विकसित देश से कम नहीं है। वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) और सीबीएस यानि कोर बैंकिंग सोल्यूशन वर्तमान समय की आवश्यकता बन गए हैं। अब आप बैंक की किसी एक ब्रांच के ग्राहक नहीं हैं, वरन पूरे देश में कहीं से भी अपने खाते को आॅपरेट कर सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्रा का विस्तार ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रा तक हुआ है। इन क्षेत्रों में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकिंग से जोड़ा जा रहा है। देश में कैशलेस सोसायटी के निर्माण के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि अजमेर जिले में किशनगढ़ के पास नयागांव जिले का पहले कैशलेस गांव होगा।

आरबीआई और लीड बैंक की ओर से 17 दिसम्बर को ग्रामीणों को डिजीटल भुगतान और ई-बैंकिंग के प्रति प्रेरित कर कैशलेस प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गांव के सभी लोगों और दुकानदारों ने इसके लिए सहमति दी है कि वे गांव में नकदी से खरीद-फरोख्त नहीं कर मोबाइल या ई बैंकिंग के माध्यम से ही भुगतान देंगे एवं लेंगे।

Check Also

पुष्कर मेला 2024 : पंचतीर्थ स्नान 12 से, हजारों श्रद्धालु पहुंचे

देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर …