Breaking News
Home / breaking / अजमेर के साहित्यकार आनन्दकर भारत भाग्य विधाता हिन्दी साहित्य सम्मान से विभूषित

अजमेर के साहित्यकार आनन्दकर भारत भाग्य विधाता हिन्दी साहित्य सम्मान से विभूषित

अजमेर। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निराला सभागार में आयोजित स्वर्णिम दर्पण व आर्या पब्लिकेशन के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन में अजमेर के साहित्यकार राकेश आनन्दकर को उनके उत्कृष्ट योगदान पर राष्ट्रीय स्तरीय  भारत भाग्य विधाता हिन्दी साहित्य सम्मान से विभूषित किया गया ।
समारोह के संयोजक सौरभ पाण्डेय के अनुसार इस अवसर पर विभिन्न सत्रों में साहित्य पुस्तक विमोचन, कवि सम्मेलन तथा हिन्दी साहित्य विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । समारोह में कवि राकेश आनन्दकर ने अपनी हास्य कविता ‘तेल साबुन के थोक विक्रेता बाबा रामदेव’ तथा गंजेपन की हसीन दास्तां सुना दर्शकों को लोटपोट कर दिया।
समारोह में सुपरिचित हास्य कवि उमा शंकर मनमोजी ( भोपाल ) उत्तर प्रदेश हिन्दी साहित्य संस्थान लखनऊ की प्रधान सम्पादक डॉ. अमिता दुबे तथा राष्ट्रीय कवियित्री डॉ. संजू त्रिपाठी ( दिल्ली) ने उक्त सम्मान प्रदान किया । समारोह में विभिन्न राज्यों के करीब एक सौ साहित्यकार, पत्रकार व शिक्षाविदों ने भाग लिया ।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …