उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर के हाथीपोल स्थित एक मॉल में आगामी 26 अगस्त को शीरोज हैंगआउट रेस्टोरेन्ट का शुभारंभ होगा। इस रेस्टोरेन्ट की विशेषता यह है कि इसमें मात्र वे ही महिलायें काम करेंगी जो तेजाब अथवा अन्य घटना से पीडि़त हैं। इससे महिलाओं को संबल मिलेगा।
महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में इस तरह का यह पहला प्रयास है। इससे पूर्व वर्ष 2013 में एसिड अटैक के मुद्दे पर अभियान शुरू किया गया और टीम स्टॉप एसिड अटैक्स ने 2014 में आगरा की कुछ सर्वाइवर्स की मदद के लिए एक ऐसे कैफे की शुरूआत की जिसे पांच एसिड अटैक सर्वाइवर्स मिल कर चलाती हैं। यह कैफे देश का पहला रॉक आउट सेन्टर भी बना और इस तरह सैकड़ों महिलाओं को इस अभियान के साथ जोड़ा गया। वहीं उत्तर प्रदेश में 150 से भी ज्यादा महिलाओं को मुआवजा राशि दिलाई गई। इसी क्रम में दूसरा कैफे लखनऊ में शुरू किया गया । उदयपुर में इस कैफे का संचालन एसिड अटैक से पीडित उड़ीसा की रानी (2012), हरियाणा की ऋतु (2001) एवं उत्तर प्रदेश कीरूपा (2006) करेंगी। कैफे के उद्घाटन के समय पीडित लक्ष्मी भी मौजूद रहेंगी।