Breaking News
Home / breaking / देवउठनी एकादशी पर होगा नामदेव छीपा समाज का विवाह सम्मेलन

देवउठनी एकादशी पर होगा नामदेव छीपा समाज का विवाह सम्मेलन

न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ तहसील में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा में , देवउठनी एकादशी पर 23 नवम्बर 2023 को नामदेव छीपा समाज चोखला समिति के तत्त्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इसमें नामदेव छीपा समाज के लगभग 50 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह भी है कि इस विवाह सम्मेलन में नामदेव दर्जी समाज के जोड़ों का भी पंजीयन कराया जा सकेगा।
चोखला समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश गंगवाल ने बताया कि विवाह सम्मेलन दो दिवसीय होगा। इसमें पंजीयन के लिए वर-वधू प्रति पक्ष से 15 हजार एक सौ इक्यावन रुपए शुल्क लिया जाएगा। जिसमें समिति द्वारा प्रति जोड़े को लगभग 25 हजार रुपए के उपहार दिए जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार से 21 हजार रुपए का अनुदान वधू के नाम एफडी के रूप में मिलेगा।
सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष लीलाधर पांड्या ने बताया कि विवाह सम्मेलन में पहले दिन 22 नवम्बर को गणपति स्थापना, झंडारोहण, मेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
दूसरे दिन 23 नवम्बर को सगाई, मायरा, तोरण, पाणिग्रहण संस्कार आदि कार्यक्रम होंगे।
विवाह सम्मेलन के बारे में निम्न मोबाइल नम्बर्स पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Check Also

गणेश चतुर्थी पर आज रात भूलकर भी यह काम मत कीजिए

न्यूज नजर डॉट कॉम आज गणेश चतुर्थी है। जगतभर के विघ्नहर्ता भगवान गणेश का जन्मोत्सव। …