अलवर। गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा हर सम्भव कोशिश कर रही है। एक-दूसरे के मोहरे पीटने का खुला खेल चल रहा है। इसी बीच चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक जशोदाबेन की एक रिश्तेदार ने खुलासा किया कि कांग्रेस ने उनके परिवार से संपर्क किया और जशोदाबेन को कांग्रेस की तरफ से गुजरात विधानसभा चुनाव में उतारने का ऑफर दिया था।
जशोदाबेन बुधवार को राजस्थान के अलवर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने अपने भाई अशोक के साथ पहुंची थीं। कार्यक्रम में जशोदाबेन ने लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों पर संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए जशोदाबेन के भाई अशोक ने कहा कि उनकी बहन ने अपना पूरा जीवन पीएम मोदी के नाम समर्पित कर दिया। मेरी बहन हमेशा प्रार्थना करती है कि वे (मोदी) एक दिन उसके पास लौट कर जरूर आएंगे। हालांकि कांग्रेस द्वारा जशोदाबेन को ऑफर देने के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा था।