भोपाल/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा राजधानी भोपाल समेत एम पी, राजस्थान, आदि में सोमवार को बंद नहीं किया गया है। केवल फैसले के खिलाफ सोमवार को जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
भोपाल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने आम लोगों से रैली में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है। पार्टी अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ कुछ विपक्षी दलों ने सोमवार को भारत बंद किया है, लेकिन कांग्रेस ने भारत बंद की बात नहीं कही है। इसीलिए मध्यप्रदेश में भी बंद नहीं किया गया है। केवल जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपानीत सरकार द्वारा की गई नोटबंदी से पूरा प्रदेश अराजकता के महौल से गुजर रहा है, आमजनों, किसानों, मजूदरों, पेंशनधारियों एवं अन्य वर्गों को हो रही परेशानी हो रही है। इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भोपाल समेत पूरे प्रदेश में केन्द्र सरकार के विरुद्ध जिला मुख्यालयों पर ‘जन आक्रोश पैदल मार्च’ किया जाएगा। राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के नेतृत्व में दोपहर में पीर गेट से जन आक्रोश पैदल मार्च निकाला।
उधर अजमेर में सभी दुकानें खुली हैं। जयपुर समेत पूरे राजस्थान में बंद बेअसर है।
झारखण्ड में विपक्षी दलों ने झारखण्ड को अलग रखा। उत्तराखण्ड में भी बंद बेअसर है।