Breaking News
Home / पॉलिटिक्स / भाजपा नेता की फैक्ट्री पर खनिज विभाग की कार्रवाई

भाजपा नेता की फैक्ट्री पर खनिज विभाग की कार्रवाई

action

स्टॉक किया जब्त, मांगा रिकार्ड
भीलवाड़ा। जिले के गंगापुर क्षेत्र में शुक्रवार को खनिज विभाग की टीमों ने भाजपा नेता की एक फैक्ट्री के साथ ही दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए वहां से स्टॉक जब्त किया है। वहीं रिकार्ड मांगा है।

खनिज विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। गंगापुर कस्बे के लाखोला चौराहा पर स्थित भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय रूईया व सुरेश रूईया की श्री श्याम माइनिंग एण्ड मिनरल्स पर शुक्रवार को खनिज विभाग की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खनिज पत्थर के स्टॉक की जांच की जहां पर फैक्ट्री का रिकार्ड नहीं मिलने पर संचालक को नोटिस जारी किया गया।

एएमई सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एएमई विजिलेंस गंगापुर प्रवीण अग्रवाल, वरिष्ठ खान कार्यदेशक अशोक वर्मा, खनि कार्यदेशक जसवंत सिंह चुण्डावत, सर्वेयर राजकुमार नंदवाना आदि की संयुक्त टीम बनाकर श्री श्याम माइनिंग एण्ड मिनरल्स पर स्टॉक की जांच के लिए कार्रवाई की गई ।

क्वाटर््ज, फेल्सफार व सोडा के पड़े खनिज पत्थरों का नाप किया गया व फैक्ट्री संचालक से आज तक का समस्त रिकार्ड मांगा गया तो रिकार्ड संधारण नहीं मिला जिस पर फर्म के प्रोपराइटर को नोटिस जारी कर अतिशीघ्र फर्म के समस्त रेकार्ड कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

खनिज विभाग की टीम को वहां पर 4700 टन क्वाट्स फेल्सपार का पाउडर व पत्थर का स्टाक पड़ा मिला। टीम के सदस्यों ने फैक्ट्री मालिक से पत्थर रवन्ना व पाउडर बेचने सम्बंधी बिल मांगे लेकिन फैक्ट्री मालिक पूरे दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

इस पर टीम ने उक्त स्टाक व रिकार्ड को जब्त कर लिया। इसी तरह टीम ने कस्बे ही स्थित धीरज उपाध्याय की मयूर मिनरल नामक फैक्ट्री में भी स्टाक की जांच की लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण जांच पूरी नहीं हो पाई।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जांच की जाएगी। उधर खनिज विभाग की एक साथ दो स्थानों पर इस कार्रवाई से क्षेत्र के मिनरल व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।

Check Also

PM मोदी ने किया मंत्रियों में कार्य बंटवारा, किसे कौनसा मंत्रालय मिला, देखिए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल शपथ ग्रहण करने के बाद आज अपने मंत्रियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *