जोधपुर। राजस्थान के बहुचर्चित एएनएम भंवरीदेवी हत्याकांड की मुख्य आरोपी और पूर्व विधायक मलखान सिंह की बहन इंदिरा विश्नोई को एटीएस ने मध्यप्रदेश के देवास से गिरफ्तार कर लिया है।
वह देवास में नर्मदा नदी के किनारे अपने एक समर्थक के यहां रह रही थी। इंदिरा की गिरफ्तारी 5 साल बाद हो सकी है। उस पर 5 लाख का इनाम भी था। इंदिरा इतनी शातिर है कि न तो मोबाइल का इस्तेमाल कर ही थी और ना ही एटीएम का। इसी वजह से वह 5 साल से पुलिस से बचती रही।
क्या है भंवरीदेवी हत्याकांड
राजस्थान की राजनीति में तूफान ला देेने वाला एएनएम भंवरीदेवी हत्याकांड अब तक अनसुलझा है। पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और पूर्व विधायक मलखान सहित 16 आरोपी जेल में हैं।
एएनएम भंवरी देवी वर्ष 2011 में अचानक तब गायब हो गई जब पूर्व मंत्री मदेरणा के साथ उसकी सेक्स सीडी वायरल हुई। इसके बाद कई चौंकाने वाले खुलासे होते गए। इंदिरा विश्वनोई के भाई और पूर्व विधायक मलखान सिंह से भंवरी के अवैध रिश्ते थे। भंवरी देवी के एक बेटी भी मलखान से है।
साथ ही पूर्व कांगे्रसी मंत्री मदेरणा के साथ भी उसकी सेक्स सीडी चर्चा में रही। भंवरी मलखान से अपना हक मांग रही थी। भंवरी से पीछा छुड़ाने के लिए इंदिरा ने अपने रिश्तेदार के साथ उसके अपहरण की साजिश रची। इसमेंं मलखान और मदेरणा भी शामिल थे।
यह हत्याकांड इतना ज्यादा चर्चित हुआ कि इस पर फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स भी बन चुकी है। इसमें मल्लिका शेरावत ने भंवरीदेव का किरदार अदा किया था।