नई दिल्ली। आपातकाल की 43वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस की आलोचना करने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें क्रूर तानाशाह करार दिया है।
सुरजेवाला ने जवाबी हमला बोलते हुए कहा है कि दिल्ली सल्तनत के औरंगजेब से भी ज्यादा क्रूर तानाशाह मोदी ने देश को 43 साल पहले के आपातकाल का पाठ पढ़ाया। क्या कांग्रेस पर भड़ास निकालने से मोदी जी के जुमलों पर पर्दा डल सकता है?
उन्होंने कहा, “औरंगजेब ने तो केवल पिता को बंधक बनाया था लेकिन 49 महीने के घोषित आपातकाल में आज के औरंगजेब मोदी जी ने तो स्वयं की पार्टी समेत पूरे प्रजातंत्र को बंधक बना लिया है।”
उन्होंने कहा कि 43 साल पहले इंदिरा गांधी और कांग्रेस ने एक व्यापक लड़ाई लड़ी थी। ये लड़ाई रियासती राज्यों के छद्म युद्ध के खिलाफ थी जिसे जनसंघ का समर्थन प्राप्त था।