कोलकाता। नकली कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद टीएमसी सांसद एवं फिल्म एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती बीमार हो गई हैं। शनिवार सुबह मिमी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उनके घर पर डॉक्टर को बुलाया गया।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन का काम काफी तेजी से चल रहा है। वहीं फेक वैक्सीनशन ड्राइव की शिकायते भी सामने आ रही हैं। आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्स भी इस फर्जी टीकाकरण कैंप का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी नकली वैक्सीनेशन का शिकार हो गईं।
बताया जा रहा है कि मिमी के पेट में तेज दर्द और अत्याधिक पसीना बहने समेत स्वास्थय से जुड़ी कुछ परेशानियां हो रही हैं।
मिमी चक्रवर्ती उन लोगों में से एक हैं, जो कोलकाता में एक फर्जी आईएएस अधिकारी द्वारा चलाए जा रहे फेक वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने का शिकार हुई हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
यह भी पढ़ें
सांसद मिमी चक्रवर्ती के साथ ‘वैक्सीनेशन फ्रॉड’, कैंप में लगा दिया नकली टीका