News NAZAR Hindi News

गोविंदा ने अब बीजेपी का प्रचार किया, पहले कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने थे

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। चौंकाने वाली बात यह है कि मलकापुर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चैनसुख मदनलाल संचेती ने अपनी विधानसभा के वोटर्स को लुभाने के लिए बॉलीवुड स्टार गोविंदा को उतार दिया जबकि चंद माह पहले लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस का प्रचार किया था। अब वह बीजेपी का गुणगान कर रहे हैं।
गोविंदा खुली जीप में बैठकर हाथ जोड़ते हुए, अपनी ट्रेडमार्क स्माइल को बिखेरते हुए दिखाई दिए। उनके गले में भाजपा का दुपट्टा भी था।

ViDEO : अजमेर में कुछ माह पहले गोविंदा कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में रोड शो करते नजर आए थे

 

इंट्रेस्टिंग बात यह है कि गोविंदा ने लोकसभा में मुंबई-उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा था। उन्होंने 2004 में भाजपा के राम नाइक को 50,000 वोटों से हराकर चुनाव जीता था। हालांकि, गोविंदा ने 2009 में राजनीति छोड़ दी थी और इसमें कभी न लौटने की बात कही थी।