Breaking News
Home / breaking / आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी… और सचिन पायलट की पदयात्रा..!

आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी… और सचिन पायलट की पदयात्रा..!

सन्तोष खाचरियावास @ अजमेर

पिछली 8 मई को सबके मोबाइल फोन पर आपदा प्रबंधन विभाग का मैसेज टपका।
लिखा था…

अगले 4 दिनों में आपके निकट के वन क्षेत्र में जंगल में आग लगने का बहुत अधिक जोखिम होने की संभावना है, सावधानी बरतें ,आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग http://bit.ly/3Fb3Osz

लोगों का दिमाग भन्नोटी खा गया…समझ में नहीं आया, कौनसा जंगल, कैसी आग…?

लोग चटखारे लेने लगे, क्या-क्या अजीब मैसेज आने लगे हैं। इससे पहले तेज आंधी, ओलावृष्टि और तूफानी हवाएं चलने का पहली बार मैसेज आया था। कई जगह सटीक भी साबित हुआ। इस बार आग की चेतावनी वाला मैसेज पल्ले नहीं पड़ रहा था… ‘सचेत’ एप भला क्यों सचेत कर रहा है।

.. कि अचानक खबर आई-

Breaking news : सचिन पायलट अजमेर से जयपुर तक जनसंघर्ष पदयात्रा निकलेंगे

सारा कन्फ्यूजन दूर…

सचेत एप की दूरदर्शिता को सलाम…

सचेत की बुद्धि और पब्लिक की गुददी, दोनों निहाल..!

आज आपदा प्रबंधन विभाग की चेतावनी साक्षात सच भी साबित हो गई…अशोक उद्यान के पीछे फार्म हाउस में वाकई शोले बरस उठे…!!

41 डिग्री तापमान के बीच सियासी पारा ऐसा उछला कि कई दिलों के जंगल धधक उठे..!!!

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …