नई दिल्ली। आपने कई तरह के शादी के कार्ड देखे होंगे और शादी कार्ड पर कई तरह के सन्देश भी देखे होंगे, लेकिन आज-कल एक शादी कार्ड अलग ही वजह से चर्चा में है। एक नजर में यह कार्ड भाजपा का चुनावी फंडा भी समझा जा सकता है, मगर ऐसा है नहीं।
कथक गुरु पुलकित मिश्र प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली व उनकी योजनाएं से इतने प्रभावित हो गए कि जिन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर मोदी सरकार की उपल्बधियों को छपवा दिया है।
शालीमार गार्डन निवासी कथक गुरु पुलकित मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली व देश में चलाई जा रही उनकी योजनाओं से इस कदर प्रभावित हैं कि अपनी शादी के कार्ड के पृष्ठ भाग पर मोदी सरकार की तकरीबन सारी अहम योजनाओं को छपवा रखा है।
बकौल पुलकित उन्होंने अपने विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कई धर्म गुरुओं और जाने-माने राजनेतओं के साथ पीएम मोदी को भी निमंत्रण भेजा है।
कौन हैं पुलकित
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन सी ब्लॉक में रहने वाले रामबहादुर मिश्र के बेटे पुलकित मिश्र दिल्ली-एनसीआर में बच्चों को कथक सिखाते हैं। पुलकित दिल्ली के यमुना विहार निवासी दीपशिखा से पहली मार्च को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।
पुलकित ने अपने शादी के कार्ड में प्रधानमंत्री जनधन योजना, आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, फसल बीमा योजना का उल्लेख किया है।