जयपुर। राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवा में शौकिया तौर पर एयरगन से निशाना लगाने वाले उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर को निलम्बित कर दिया गया।
सूूत्रों के अनुसार गुर्जर को राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 13 के मुताबिक राज्य सरकार ने निलम्बित किया है। कार्मिक विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर विभाग में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं।
गुर्जर सोमवार सुबह सैर के समय एयरगन लेकर निकले और निर्माणधीन पेट्रोल पम्प पर रखे ड्रम पर निशाना लगाया।
लाल बत्ती लगे वाहन में आए गुर्जर की इस हरकत को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिस पर उनियारा थानाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। इस मामले में गुर्जर ने बताया कि वह शौकिया तौर पर एयरगन से निशाना लगाना सीख रहे थे।