नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भवानीमंडी जिला झालावाड़ में सर्व नामदेव समाज 10 फरवरी को बसंत पंचमी का उत्सव मनाएगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे।
समाज के नारायण लाल नामदेव ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि बांडिया बाग स्थित हनुमान मंदिर में सुबह 10 बजे से सुंदरकांड पाठ होगा। इसके बाद हनुमान जी और सन्त नामदेव जी की महाआरती के बाद प्रसादी होगी।
समाज के हीरालाल नामदेव (बधु कचोरी), नारायण लाल नामदेव ( भवानीमंडी) तथा जयप्रकाश टेलर (झालरापाटन) आदि ने सभी समाजबंधुओं से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।
यह रही परम्परा
नारायण लाल नामदेव ने बताया कि यहां बसन्त पंचमी के बाद आने वाली पूर्णिमा को बसन्त पंचमी उत्सव मनाने की परम्परा है। दरअसल बसन्त पंचमी को बड़े पैमाने पर शादियां व अन्य आयोजन होते हैं। इस वजह से समाजबंधु चाहकर भी एक जगह एकत्र नहीं हो पाते। इसलिए भवानीमंडी में बसन्त पंचमी के बाद आने वाली पूर्णिमा पर बसन्त पंचमी मनाई जाती है।
5 वर्षों से आयोजन जारी
उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों से दर्जी-छीपा सभी मिल-जुलकर यह आयोजन मनाते आ रहे हैं। नामदेव समाज का मंदिर नहीं होने की वजह से हनुमान मंदिर में यह उत्सव मनाया जाता है।
देशभर में मनाए गए बसन्त पंचमी उत्सव की खबर के लिए क्लिक करें
http://www.newsnazar.com/jaipur/बसंती-रंग-में-रंगा-नामदेव