News NAZAR Hindi News

नौ तपा के लिए रहें तैयार, 25 मई से पड़ेगी भीषण गर्मी


कोटा। अगर आप जबरदस्त लू और भीषण गर्मी से बेहाल हैं तो दिल को और कड़ा कर लीजिए क्योंकि नौ तपा की तपन सहना तो अभी बाकी है। जी हां, 25 मई से और भीषण गर्मी पड़ेगी एकपखवाड़े तक जारी रहेगी। ऐसे में आपको अभी से मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।

 

क्या है नौ तपा?


भारतीय ज्योतिष में नौ तपा का खासा महत्व है। माना जाता है कि सूर्य देव जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो उनकी किरणें और तीखी हो जाती हैं। सूर्य इस नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है।

ऐसे में भीषण गर्मी पड़ती है। यह गर्मी आगामी मानसून और फसलों के लिए भी महत्वपूर्ण है। जितनी ज्यादा गर्मी पड़ेगी, मानसून उतना ही अच्छा होगा। अगर नौ तपा के दौरान आंधी-बारिश होती है तो मानसून बिगडऩे के आसार रहते हैं। इसलिए दुआ कीजिए और ज्यादा गर्मी पड़े।