दो गधे आपस में बातें कर रहे थे।
पहला गधा: यार मैं जिस धोबी के घर काम करता हूं, वो मुझे बहुत मारता है;
दूसरा गधा: तू घर छोड़ कर भाग क्यों नहीं जाता।
पहला गधा: क्या बताऊं यार धोबी की एक बहुत सुंदर लड़की है।
वो जब भी शरारत करती है तो धोबी कहता है कि तेरी शादी किसी गधे से कर दूंगा।
बस यह सोच कर रुका हुआ हूं।
======================
पति अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल जा रहा था।
जब वो स्टेशन पर पहुंचा तो ट्रेन आ चुकी थी।
पति जल्दी से एक डिब्बे में चढ़ गया।
डिब्बे में चढ़ते ही टी.टी. ने पति को देखा और बोला:
टी.टी.: अरे, नज़र नहीं आता, ये महिलाओं का डिब्बा है।
पति: ओह माफ़ कीजिये, मुझे लगा कि आप मर्द हो।
======================
मंगू एक बर्फ का टुकड़ा उठा कर उसे गौर से देख रहा था।
रामू काफी देर से यह देख रहा था, अंत में उसने पूछा।
रामू: क्या देख रहा है यार ?
मंगू: अरे यार, ये देख रहा हूं कि ये लीक कहां से हो रही है।
======================
एक बार मंगू रेलवे स्टेशन से गुज़र रहा था।
तभी उसकी नजर एक पोस्टर पर पड़ी, जिस पर लिखा था – “तलाश एक खूनी और बलात्कारी की।”
मंगू बड़ा खुश हुआ और पुलिस स्टेशन के अन्दर जा कर बोला।
मंगू: जी, मुझे ये नौकरी चाहिए।
======================
संता एक ज्योतिष के पास कुंडली दिखाने गया।
ज्योतिष: तेरा नाम संता है ?
संता: क्या बात है महाराज!
ज्योतिष: तुझे एक लड़का और एक लड़की है ?
संता: जी महाराज।
ज्योतिष: तूने अभी 15 किलो गेहूं ख़रीदे हैं ?
संता: हां, महात्मा आप तो अंतर्यामी हो।
ज्योतिष: मूर्ख अगली बार आना, तो कुंडली लाना राशन कार्ड नहीं।
======================
मंगू अपनी बीवी के साथ होटल में जाता है, खाना खाने के बाद वेटर आता है
वेटर: यह रहा आपका बिल।
मंगू: ये लो मेरा कार्ड।
वेटर: ये कार्ड नहीं चलेगा यह तो राशन कार्ड है.
मंगू: तो बाहर क्या पागल बनाने के लिए लिखा है कि हर तरह के कार्ड स्वीकार किए जाते हैं।
======================
पत्नी: एक बात बोलूं ?
पति: बोलो..
पत्नी: मारोगे तो नहीं ?
पति: नहीं तो, क्या बात है ?
पत्नी: मैं प्रेग्नेंट हूं..
पति: अरे ये तो अच्छी खबर है, फिर डर क्यों रही थी ?
पत्नी: कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बड़ी मार पड़ी थी।
======================
टीचर (छात्र से) : चलो तुम बताओ! सबसे पहली साइलेंट हिंदी फिल्म कौन सी थी ?
संता : सर! सवाल गलत है।
टीचर : वो कैसे ?
संता : अगर फिल्म साइलेंट थी तो यह कैसे पता चला कि फिल्म हिंदी है या इंग्लिश ?