Breaking News
Home / breaking / Jokes : बारात दरवाजे पर खड़ी थी, तभी अचानक डीजे पर गूंजा…

Jokes : बारात दरवाजे पर खड़ी थी, तभी अचानक डीजे पर गूंजा…

 

बैंको में मुझे SBI सबसे ज्यादा पसंद है।

गजब का डेडिकेटेड स्टाफ रहता है साहब उनका !

बैंक में आकर उनकी Wife भी अगर उनसे पूछे कि

डार्लिंग, डू यू लव मी ?

तो तुनककर जवाब देंगे-

‘मुझे नहीं पता , 4 नंबर काउंटर से पता करो… !!!’

😀😀😀

========================

एक दुल्हन ने सिर्फ इस वजह से बारात वापस लौटा दी..

क्योंकि बारात के स्वागत के वक्त

इत्तेफाक से DJ वाले ने ये गाना चला दिया..

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल..

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल!” 😂😂😂🙈😜🙈😂😂😂

========================

 

पत्नी पायलट थी और पति कंट्रोल टॉवर इंस्ट्रक्टर

😉पायलट पत्नी:- हेलो, कंट्रोल टावर ।

यह फ्लाइट 367 है।

यहां कुछ प्रॉब्लम है।

कंट्रोल टावर पर पति:- आपकी आवाज़ ठीक नहीं आ रही है . Can You Repeat क्या प्रॉब्लम है ? बोलिये।

पत्नी:- कुछ नहीं जाने दो, तुम्हे मेरी आवाज आती कब है ?😬

पति:- प्लीज। प्रॉब्लम बतायें।😳

पत्नी:- नहीं, अब तो रहने ही दो😬

पति:- प्लीज बताइये।😨

पत्नी:- कुछ नहीं, मैं ठीक हूँ। तुम रहने दो।☹

पति:- अरे बोलिये क्या प्रॉब्लम है ?😟

पत्नी:- तुम्हें मेरे प्रॉब्लम से क्या मतलब😬

पति:- बेवकूफ औरत 200 पैसेंजर भी है उसमें।

पत्नी:- हाँ! मेरी तो कोई परवाह है नही।

उन 200 की परवाह है बस।

😂😂😂 मुझे नहीं करनी बात..😂😂😂

========================

LLB का एक छात्र वकालत के एक पेपर मे फेल होने के बाद प्रोफेसर साहब के पास गया

और बोला,

“सर आपको मेरे एक प्रश्न का जवाब देना है…,

अगर आपने जवाब दे दिया तो मैं मेरा रिजल्ट सही मान कर चला जाऊंगा अगर नहीं

तो आपको मुझे पास करना पड़ेगा।”

प्रोफेसर साहब ने सोचा इससे पीछा छुड़ाना ही ठीक है।

वह बोले, “ठीक है पूछो।”

छात्र:-“ऐसी कौन सी बात है

जो लीगल है लेकिन तर्कसंगत नहीं,

तर्कसंगत है लीगल नहीं,

ना लीगल है ना ही तर्कसंगत ?”

प्रोफेसर साहब को

काफी देर सोचने के बाद जवाब नहीं सुझा तो उसको पास कर दिया।

अगले दिन प्रोफेसर साहब ने वही प्रश्न कक्षा में पूछा और हैरान रह गए कि

सभी लड़कों ने हाथ खड़े कर रखे थे।

उन्होंने एक लड़के को जवाब देने के लिए कहा तो

उसने जवाब दिया,

“सर आपने 56 साल की उम्र में एक 23 साल की लड़की से शादी की,

ये लीगल है परंतु तर्कसंगत नहीं।

आपकी बीवी ने एक हम उम्र लड़के को बॉयफ्रेंड बनाया,

ये तर्कसंगत है परंतु लीगल नहीं।

और

आपने

अपनी बीवी के बॉयफ्रेंड को फेल होने के बावजूद पास कर दिया

ये ना लीगल है ना तर्कसंगत।”

प्रोफेसर साहब बेहोश….

:😂😂😂😃😃

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …