पत्नी तारों को देखकर पति से बोली-
वो कौन सी चीज है जो तुम रोज
देख सकते हो, पर ला नहीं सकते?
पति तुरंत बोला –
पड़ोसन…!!!
=================================
पप्पू ने पूछा – कैसे हैं बाबाजी…?
बाबाजी बोले – हम तो साधू हैं बेटा
,
हमारा ‘राम’ हमें जैसे रखते हैं,
हम वैसे ही रहते हैं।
तुम तो सुखी हो ना बच्चा…?
पप्पू बोला – हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी
हमारी ‘सीता’ हमें जैसे रखती है,
हम वैसे ही रहते हैं।
=================================
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति – अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी – मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं…!!!
=================================
पुलिस वाले दरवाजा खटखटाते हैं…
संता – कौन दरवाजा खटखटा रहा है..???
पुलिस – हम पुलिस हैं,
दरवाजा खोलो…!!!
संता – क्यूं खोलूं…?
पुलिस – कुछ बात करनी है,
संता – तुम लोग कितने हो…?
पुलिस – हम 3 हैं…!!
संता – तो आपस में बात कर लो,
मेरे पास टाइम नहीं है…!!!
=================================
संता की शादी एक नर्स से हो गई…
बंता – और संता, कैसी कट रही है…?
संता – पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो
बोलती ही नहीं…!!!
=================================
पापा – बेटा अब तुम बड़ी हो गई हो,
अब तुम्हारी शादी कर देते हैं!
बेटी – जी पापा…
पापा – तुम्हें कैसा लड़का चाहिए?
बेटी शरमाते हुए बोली – पिंक कलर का…!!!
=================================
पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में उठा लिया।
पत्नी – क्या गुरूजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
पति – नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दु:ख खुद उठाओ…!!!
=================================
उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा-
नाकाम इश्क़ और मुकम्मल इश्क़ में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट ने जवाब दिया:
नाकाम इश्क़ बेहतरीन शायरी करता है, ग़ज़ल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है!
मुकम्मल इश्क़ सब्ज़ी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले,
रास्ते से ब्रेड लाने, और दाल में नमक ज़्यादा/कम , संडे को पंखा साफ़ करने, में दम तोड़ देता है!