News NAZAR Hindi News

संता एक बार पीसीओ पर फोन करने गया..

 

संता एक बार पीसीओ पर फोन करने गया।

वहां पहुंचते ही उसने आव देखा न ताव,

पीसीओ संचालक बंता को जोरदार दो थप्पड़ रसीद कर दिए।

बंता ने रुआंसी आवाज में पूछा: मैंने आखिर कौन सी ऐसी गलती कर दी ?

जो तुमने…

इतना बोलने के साथ ही संता ने मासूमियत से जवाब दिया: देखो यार,

ऐसा है कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है।

यह आपने ही लिखा है कि ‘डायल करने से पहले 2 लगाएं।

======================

नए जमाने के बच्चे और उनकी मैडम

मैडम जी बच्चों को व्याकरण पढ़ा रही थीं।

मैडम: भूतकाल, वर्तमान काल का और भविष्य काल का एक उदाहरण मैं देती हूं एक तुम देना:

मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुन्दर रहूंगी!

गोलू: आपको वहम था, वहम है, वहम ही रहेगा!

======================

बंता: पापा मैं किस दिन पैदा हुआ था ?

पापाः शनिवार को।

बंता: और, आप किस दिन पैदा हुए थे पापा ?

पापाः रविवार को।

बंता: नहीं, ऐसा नहीं हो सकता।

पापाः क्यों ?

बंता: रविवार की तो छुट्टी होती है…

======================

संता कई दिनों से एक लड़की का पीछा कर रहा था।

एक दिन लड़की उसकी बात सुनने के लिए रुक ही गई।

संता: दिलरुबा मुझे अपना दिल दे दे, फिर देख मैं क्या करता हूं,

लड़कीः कल आना कल दिल दे दूंगी।

अगले दिन लड़की अपने साथ एक बच्चा लेकर आई और संता को दे दिया।

संता: ये क्या है ?

लड़कीः यही तो दिल है।

संता: अरे ये तो बच्चा है।

लड़कीः दिल तो बच्चा है जी।

======================

एक मोबाइल कंपनी के सेल्समैन को दस्त हो गए।

वह सीधा डॉक्टर के पास गया और उसने अपनी तकलीफ कुछ यूं बयां की:

“डॉक्टर साहब, सुबह से ही अनलिमिटेड आउटगोइंग चल रही है।

अंदर से नई-नई रिंगटोन सुनाई दे रही है. पेट में बेंलैंस भी खत्म हो गया है।

छोटा रिचार्ज भी करता हूं तो पांच मिनट में ही डिस्चॉर्ज हो जाता है।

कृपया इस स्कीम को किसी भी तरह बंद करें।

======================

बंता इम्तिहान देने जा रहा था तो उसके पिताजी उसे समझाने लगे।

पिताः अगर तू इस बार भी फेल हो गया तो मैं तेरा बाप नहीं।

परीक्षा देकर लौटने के बाद

पिताः कैसा पेपर हुआ बेटा गोलू ?

बंता: दिमाग मत खराब कर गोटिया, तूने बाप बनने का हक खो दिया।

======================