रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
===========================
कोरोना की वजह से दिन रात घर में रहने वाले पति पत्नी की बातचीत –
पत्नी – अरे उठ जाओ
मैं चाय बनाने जा रही हूँ
पति – तो बना ले,
मैं कौन सा चाय के पतीले में सो रहा हूँ
===========================
पहले घर में पत्नी चिल्लाती थी –
सो जाओ, सुबह जल्दी उठकर ऑफिस भी जाना है
और अब पत्नी कहती है –
सो जाओ,
सुबह जल्दी उठकर बर्तन धोना,
झाडू-पोंछा भी तो करना है
===========================
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क
होता है
पप्पू – गुरु जी,
कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया
तो सबका टिकट कट जायेगा
मास्टर बेहोश
===========================
टीचर – खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये
लड़की – लेकिन मैं नहीं धोती
टीचर – क्यों ?
लड़की – मैं खाना खाने के बाद धोती हूँ
टीचर – ऐसा क्यों ?
लड़की – ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े
टीचर बेहोश
===========================
मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो
पेपर आने वाले हैं
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ
कुछ भी पूछ लो
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू – मिस्त्री ने
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा
===========================
संता – पापा मुझे मैडम रोज
मार लगाती हैं
पापा – तू डर मत बेटे
तू तो शेर का बच्चा है
संता – मैडम भी यही कहती है
पापा – क्या
संता – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढता ही नहीं
===========================
मैडम क्लास में आयी
मैडम – बंटी भारत के
गवर्नर का नाम बताओ
बंटी – नहीं पता मैडम
मैडम – नालायक वही जो
नोटों पे लिखा होता है देखा नहीं क्या
बंटी – ओह्ह वो सोनम गुप्ता बेवफा है
===========================