बीवी का पैर दबाना खिदमत है या किस्मत
प्रश्न पूछा गया
बीवी का पैर दबाना खिदमत है या किस्मत
बड़ा ही खूबसूरत जवाब आया
बीवी अगर खुद की है तो खिदमत
और अगर पड़ोसी की है तो किस्मत
होली आने वाली है
होली आने वाली है,
और इस बार किसी ने पानी की बचत पर
ज्ञान दिया तो ठीक नहीं होगा।
.
.
.
हम वही पानी इस्तेमाल करेंगे
जो हमने ठंड में नहीं नहाके बचाया था।
पति:-आजकल क्या तुम्हारी सब शिकायतें खत्म हो गई है
पति:-आजकल तुम
ना सिगरेट पीने से रोकती हो,
ना शराब पीने से,
क्या सब शिकायतें ख़त्म?
पत्नी: नहीं, LIC वाला परसों ही सब फायदे बता कर गया है!
मैं पिकनिक पर दोस्तों को शमशान घाट पर ले आया!
दोस्त बोले : ये कहाँ लेकर आ गए-?
मैने कहा-अरे पगलो,
-“लोग मरते हैं ” यहाँ आने के लिए !!!
अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर
अच्छा टीचर वो है, जो परीक्षा में आपको कड़ी मेहनत करने की सलाह दे…
और बहुत अच्छा टीचर वो है, जो आपको परीक्षा के वक्त कहे – पर्चियां चबा जाओ, चेकिंग वाले आ गए।
कहानी आगे भी है…..
.जब सब ने पर्चियाँ चबा लीं तो वो टीचर सीट पर हँसते हुए जा बैठे और बोले- कोई चेकिंग वाले नहीं आए… अब करो पेपर
ज्यादा आगे बढ़ने की प्रेरणा कौन देता है?
माता पिता के बाद सबसे
ज्यादा आगे बढ़ने की प्रेरणा कौन देता है???
.
.
बस कंडक्टर।
‘चलिए चलिए , आगे बढिए, आगे बढिए आगे बढ़ते रहिये
बेटे ने पापा से कहा:
मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।