Breaking News
Home / breaking / डॉक्टर साहब, रोज रात को सोते हुए मुझे यह डर लगता है…

डॉक्टर साहब, रोज रात को सोते हुए मुझे यह डर लगता है…

 

बच्चे ने डॉक्टर से कहा – डॉक्टर साहब !

कल आप हमारे यहां दावत में नहीं आए।

डॉक्टर – नहीं आया तो अच्छा ही रहा।

बच्चे ने पूछा – क्यों ?

डॉक्टर – दावत खाकर लौटने वाले मरीजों को कौन देखता ?

===================================

कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था

बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था तभी एक बच्चे ने

संता – आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?

कसाई – में इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए।

संता – मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे।

===================================

डॉक्टर:- क्या तकलीफ है आपको ??.

कालू:- डॉक्टर साहब, रोज रात को सोते हुए मुझे यह डर लगता है

कि मेरे पलंग के नीचे कोई छुपा हुआ है…..

इस वजह से मुझे नींद नहीं आती है।

डॉक्टर:- इसके लिए आपको 6 महीने तक लगातार, हर हफ्ते आना पड़ेगा ।

कालू:- आपकी एक बार की कितनी फीस होगी डॉक्टर साहब ??

डॉक्टर:- तीन हजार.

6 महीने बाद रास्ते में डॉक्टर को कालू दिखता है…

डॉक्टर:- क्या हुआ कालू तुम तो वापस इलाज के लिए आए ही नहीं ?

कालू:- डॉक्टर साहब, मेरे एक मित्र ने मेरा इलाज कर दिया

और मेरे करीब करीब लाख रुपए बच गये,,

डॉक्टर:- क्या बात है, ऐसा आपके दोस्त ने क्या इलाज किया…

कालू:- कुछ नहीं, उसने कहा कि…

पलंग बेच दे और गद्दा जमीन पर बिछा कर सोया कर…!!😂😂

===================================

एक छोटा बच्चा अंदर आया और अपने पिता से बोला – “मेरे पीछे सैकड़ों शेर लग गए…..बब्बर शेर।

पिता ने कहा – “ठीक-ठीक बोल, यहां शहर में शेर कहां से आए ?

लड़का थोड़ा चौंका, बोला “शेर तो नहीं थे, कुत्ते ही थे।

पिता ने कहा – “ठीक से बता, सैकड़ों कुत्ते कहां से आ गए ?

लड़का बोला – “सैकड़ों नहीं, एक था।

पिता ने पूछा – “क्या वह तेरे पीछे भागा, क्या उसने तेरे ऊपर हमला किया ?”

लड़के ने कहा – “वह हमला क्यों करेगा ? वह तो पड़ोस का लंगड़ा कुत्ता था।  जो कि मेरे पीछे-पीछे आ रहा था।

पिता नाराज होकर बोले – “करोड़ों बार कह चुका हूं कि अतिशयोक्तिमें न बोला कर।

=================================

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …