टीचर (बच्चों से): कौन दूसरी जन्नत जाना चाहता है? हाथ दिखाओ।
सबने हाथ दिखाया लेकिन सुनीता ने हाथ नहीं दिखाया।
टीचर: क्यों सुनीता? तुम जन्नत में जाना क्यों नहीं चाहती ?
सुनीता: “नहीं टीचर, मैं तो जाना चाहती हूं
पर मेरी मां ने कहा था कि स्कूल से सीधी घर आना वरना टांगें तोड़कर रख दूंगी”
========================
कंजूस बाप ने बेटे को एक नया चश्मा दिया।
बेटा कुर्सी पर बैठ कर कुछ सोच रहा था।
कंजूस पिता ने आवाज लगाई: क्या पढ़ रहे हो ?
बेटा: कुछ नहीं पिता जी।
बाप: तो कुछ लिख रहे ?
बेटा: जी नहीं पिताजी।
बाप: (गुस्से से):तो फिर अपना चश्मा उतार क्यों नहीं देते ?
फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है।
========================
एक बूढ़ी औरत फिल्म देखने गई
वो कभी 15 मिनट में कभी 20 मिनट में कोल्ड ड्रिंक की कैन में मुंह लगाती…
और फिर कैन वहीं रख देती।
पास बैठा लड़का यह देखकर परेशान गया।
उसने कैन उठाई और एक बार में ही खाली कर दी और बोलाः
ऐसे पी जाती है कोल्ड ड्रिंक आंटी जी।
बुढ़ियाः लेकिन बेटा तुमसे किसने कहा कि कैन में कोल्ड ड्रिंक थी।
मैं तो उसमें पान थूक रही थी…
========================
भूगोल की कक्षा में गंगा नदी पर चर्चा हो रही थी।
अध्यापकः बताओ गंगा कहां से निकलती हैं
और कहां जाकर किससे मिलती है ?
गोलूः सर गंगा स्कूल आने के बहाने घर से निकलती है
और मंदिर के पीछे जाकर कालू से मिलती है।
========================
संता: तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ ?
पप्पू: वो प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया!
संता: तुम्हारा ?
पप्पू: वो मेजर साहब का बेटा भी फेल हो गया!
संता: तुम्हारा क्या हुआ ?
पप्पू: वो डॉक्टर साहब का बेटा भी!
संता: इडियट, मैं इतनी देर से तुम्हारे बारे में पूछ रहा हूं!
पप्पू: तो आप कौन से ‘प्रधानमंत्री’ हो जो आप का बेटा पास हो जाएगा!
========================
संता को वोडाफोन में ऑपरेटर की जॉब मिल गई मगर उसे पहले दिन ही बाहर निकाल दिया गया क्यूंकि
पहला कॉल: मेरा वोडाफोन का सिम काम नहीं कर रहा है, मैं क्या करूं ?
संता: अरे घोंचू करना की है, वोडाफोन का नहीं चल रहा तो एयरटेल का ले ले।