Breaking News
Home / breaking / एक प्रेमी जोड़ा डेट(Date) पे गया

एक प्रेमी जोड़ा डेट(Date) पे गया

 

एक लड़के लड़की की Facebook पे दोस्ती हुई,

लड़की ने एक दिन लड़के को Call किया,

लड़की – कहाँ हो ?

लड़का -ऑटो में हूँ,

लड़की – झूठ मत बोलो,

लड़का — माँ कसम सच्ची ,

लड़की – ऑटो वाले से बात कराना,

लड़का -डार्लिंग मैं ही तो ऑटोवाला हूँ 🙂

===========================

तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए,

पहला- एक काम करते हैं,

इंजन के रस्ते बाहर निकलते हैं,

दूसरा – नहीं डिग्गी के रस्ते

ज्यादा सही है,

तीसरा – जो करना है जल्दी करो,

बारिश होने वाली है और Car में ऊपर छत भी नहीं है 🙂 🙂

===========================

संता का प्रीतो से झगड़ा हो गया,

संता बीवी से परेशान हो गया

संता पप्पू से-

बेटा कभी शादी मत करना,

ये बड़ी मुसीबत कर देती ह

पप्पू – ठीक है, पापा
मैं कभी शादी नहीं करूँगा,

और अपने बच्चों को भी यही सलाह दूँगा 🙂 🙂

===========================

एक प्रेमी जोड़ा डेट(Date) पे गया,

लड़की लड़के के सर पे जुल्फें गिरा के बोली –

क्या तुम मुझसे इसी तरह शादी के बाद भी
प्यार करोगे?

लड़का – शांत ,

लड़की – बोलो ना,

लड़का – मैं तो प्यार करूँगा ,
पर तेरा पति मनेगा तब ना ,

लड़की बेहोश 🙂 🙂

===========================

संता अपनी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास गया,

डॉक्टर – क्या हुआ खून कैसे निकला?

संता – रोज मुझसे लड़ती है,

मैंने पूछा तो बोली –

लड़ने से प्यार बढ़ता है,

डॉक्टर – फिर ?

संता ताली बजाकर बोला-

फिर क्या मैनें रख दिए 4 मुक्के 🙂 😉

===========================

एक लड़की का कॉलेज के लड़के से चक्कर था,

लड़की- जान तुम मुझे रानी क्यों कहते हो?

लड़का हंसकर बोला- क्यूंकि नौकरानी कहना लम्बा
हो जाता है, 🙂

लड़की – पता है मैं तुम्हें जान क्यों कहती हूँ?

लड़का- क्यों ?

लड़की हँसकर बोली- क्यूंकि जानवर कहना
लम्बा हो जाता है 🙂 🙂

===========================

लड़की लड़के की शादी तय हो जाती है,

लड़की प्रेमी को फ़ोन करती है,

लड़की- जानू, सगाई पे मुझे तुम
रिंग दोगे ना,

लड़का- हाँ, दे दूँगा
बताओ कौन से नम्बर पे देनी है,

मोबाइल या लैंड लाइन,

लड़की – कुत्ता कमीना 🙂

Check Also

 22 नवम्बर शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम …