गर्लफ्रेंड – मुझे माफ कर दो जानू, आज मुझे तुमसे एक बात कहनी है?
बॉयफ्रेंड – हां तो कह दो न डियर?
गर्लफ्रेंड – मैंने कुछ तुमसे छुपाया है कि मेरी मंगनी हो चुकी है,
अगले हफ्ते मेरी शादी होने वाली है।
हमने इतना वक्त साथ गुजारा,
खूब फिल्में देखीं, डेटिंग की चैटिंग की।
ब्वॉयफ्रेंड- बस पगली अब रुलाएगी क्या ?
कोई बात नहीं,
चल आज मैं भी तुम्हें अपने बच्चों से मिलवाता हूं…
गर्लफ्रेंड बेहोश
=============================
बैंक अधिकारी- सर, हमने आपसे कहा था न कि उसे संभाल कर रखिएगा।
अब कोई आपके नकली सिग्नेचर कर आपको ठग सकता है।
बंटी- मैं बेवकूफ नहीं हूं !
मैंने पहले ही अपने सारे चेक साइन कर दिए थे,
ताकि कोई मेरे सिग्नेचर की नकल कर मुझे बेवकूफ न बना सके।
=============================
टीचर – छोटी मधुमक्खी तुम्हें क्या देती है?
बच्चे – शहद!
टीचर – पतली बकरी?
बच्चे – दूध!
टीचर – और मोटी भैंस?
बच्चे – होमवर्क और फिर थप्पड़ पे थप्पड़।
=============================
मनसुख – तुम अपने घर के बाहर खड़े ट्रक को देखकर इतना घबरा क्यों रहे हो।
प्रेमसुख- एक बार ऐसे ही ट्रक के ड्राइवर ने मेरी बीवी को किड्नेप किया था।
मनसुख- तो ?
प्रेमसुख- बस इसलिए मुझे डर हैं कि वो उसे वापस छोडऩे तो नहीं आ गया।
=============================
लड़की सामने की दुकान पर गई।
दुकान पर सेठ का युवा बेटा था।
वह शरमाकर बोली-मुझे तुमसे कुछ कहना है।
युवक- कहो।
लड़की- तुम बहुत बढिय़ा दिखते हो। मुझे बहुत अच्छे लगते हो।
युवक (शांत स्वर में)- तू कुछ भी बोल लेकिन मैं बिका हुआ सामान वापस लेने नहीं वाला।
=============================
गोलू- यार शादियों में 3 तरह के नाचने वाले लोग होते हैं।
संता- कौन कौन से ?
गोलू- एक तो वो जो भांगड़ा स्पेशल होते हैं,
दूसरे नागिन स्पेशल और
तीसरे वो जिनको देख पता नहीं चल पाता कि
नाच रहें हैं या भूत चिपक गया है।
=============================
एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट पहनकर बीवी से पूछता है कैसा लग रहा हूं ?
बीवी- अजी छोड़ो भी
टकला- अरे बता ना।
बीवी- अजी रहने दो, अब मैं क्या बताऊं
टकला- अरे बता भी, तुझे मेरी कसम
बीवी- ऐसे लग रहे हो जैसे फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल आया हो।
=============================
बेटा – मां आपने मुझसे झूठ बोला कि मेरी छोटी बहन परी है।
मां- नहीं बेटा झूठ नहीं बोला, वो परी ही है।
बेटा- नहीं मां, वो परी नहीं है क्योंकि
जब मैंने उसे बालकनी से नीचे फेंका तो वो उड़ी ही नहीं।
मां- सत्यानाश! कहां फेंक दिया बच्ची को?
=============================
नौकरानी- भागते हुए आई और बोली, मालकिन!
आपकी सास को बाहर तीन औरतें पीट रही हैं।
मालकिन नौकरानी के साथ भाग कर बाहर आयी और
चुप-चाप खड़ी होकर तमाशा देखने लगी।
नौकरानी- मालकिन! आप मदद के लिए नहीं जाएंगी?
मालकिन- नहीं, उसके लिए तीन ही काफी हैं।
=============================