Breaking News
Home / breaking / एक कंजूस अपना हाथ चाकू से काटे जा रहा था…

एक कंजूस अपना हाथ चाकू से काटे जा रहा था…

 

टीचर – तुमने Home Work क्यों नहीं किया ?

संता – मैं होस्टेल में रहता हुँ…

टीचर – तो ?

संता – हॉस्टेल में Home Work कैसे कर सकता हुँ ?

Hostel Work देना चाहिये था न…

उसके बाद पप्पू की ऐसी हुई पिटाई…

दे थप्पड़… दे लप्पड़…

======================

मोटू टैक्सी में घर से एयरपोर्ट के लिए निकला जाते-जाते एक जगह बीच में ही ड्राइवर ने टैक्सी रोक दी।

मोटू – क्या हुआ ?

ड्राइवर – साहब हम अब आगे नही जा सकते क्योंकि पेट्रोल खत्म हो गया है।

मोटू – कोई बात नही टैक्सी पीछे ले लो।

======================

फोरेन कंट्रीज 🌎 में यदि कोई रिस्तेदार बीमार 🤒 होता है तो

उसको होस्पिटल 🏥 में मिलते वक्त

Get well soon 💐💐💐 कहते है 👍

अर्थात् “जल्दी अच्छे हो जाओ”🙂

लेकिन हमारे यहाँ

“देखना भाई, 😱 जरा ध्यान रखना

हमारे पड़ोसी इसी बिमारी में चल बसे थे”😜😝😂😂😂

======================

☹️एक चाचा 👴 की परेशानी☹️

ये लड़किया 🙍‍♀️ इतनी टाईट 👖 जिन्स कैसे पहन लेती है ?

अब तो लड़के 🙎‍♂️ भी पहनने लगे है ।

और साला कभी हम पहनते है तो

जिन्स उतारते वक्त😳

कच्छा भी साथ उतर आता है ।😜😜😝😝😂😂

======================

नहाने के लिये बाथरूम की तरह बढ़ा ही था कि,

न्यूज चैनल पर – “ठंड से 3 लोगों की मौत”

यह खबर सुनकर… वापस कपड़े पहन लिये…

अरे भाई !

जिंदा रहे तो गरमी ऋतु में नहा लेंगे…

स्वस्थ रहो, मस्त रहो, सदा हँसते रहो…

======================

कंजूसी की शिखरता

एक कंजूस अपना हाथ चाकू से

काटे जा रहा था, काटे जा रहा था…

बीवी ने पूछा – ये क्या कर रहे हो आप

कंजूस – टेंशन ना ले,

ये डेटोल की बोटल फूट गयी है,

ऐसे ही बेकार हो जाती…

ले आ… तू भी आ…

तेरी भी उंगली काट देता हूँ थोड़ी…

बीवी भागी 100 की रफ्तार से…

======================

क्लिनिक के बाहर लिखा था
मोबाईल की भाषा में ही डॉक्टर से बात करें

मोटू को झूलाब हो गये थे, वो क्लिनिक के अंदर गया
डॉक्टर ने पूछा – क्या गड़बड़ है आपके इन्स्टूमेन्ट में ?

मोटू – सुबह से मिस कॉल जैसा हो रहा है,
कॉल एक भी नहीं लग रहा है,
इनकमिंग तो ठिक है सर आउट गोईंग में प्रोबलेम है
वाईब्रेटर तो ठिक है,
लेकिन सेव नहीं है वो वो रींगटोन बज रहा है

डॉक्टर ने कहा – आप कवरेज क्षेत्र के बाहर निकल चुके है,
आपको मैं तीन एसएमएस देता हुँ
सुबह शाम दोपहर लीजिये।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …