Breaking News
Home / breaking / श्रीनामदेव नवयुवक मंडल की बैठक में बसन्त पंचमी की तैयारियों पर चर्चा

श्रीनामदेव नवयुवक मंडल की बैठक में बसन्त पंचमी की तैयारियों पर चर्चा

basant-panchmi

वार्षिक अधिवेशन,  प्रतिभा सम्मान समारोह व भामाशाहों का होगा नागरिक अभिनन्दन

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। जोधपुर के बिलाड़ा में श्री नामदेव नवयुवक मंडल छीपा समाज की बैठक उदयवाल भवन में अध्यक्ष दिनेशचन्द छीपा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान सन्त शिरोमणि श्री नामदेवव धाम बगेची में आयोजित होने वाले बसंत पंचमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

add kamal

मंडल सचिव जगदीश मेड़तवाल ने बताया कि 31 जनवरी को शाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के ख्यातनाम भजन गायक कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

 1 फरवरी को बसंत महोत्सव के दौरान वार्षिक अधिवेशन होगा, जिसमें समाज के विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का छीपा समाज चार पट्टी पदाधिकारियों द्वारा अभिनन्दन किया जाएगा।

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष राजेन्द्र भाटी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक अधिवेशन के दौरान द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश स्तर के प्रतिभागियों का अभिनन्दन समारोह होगा।

सह सचिव सज्जनराज उदयवाल ने बताया कि बसंत महोत्सव को यादगार बनाने को लेकर कस्बे में भगवान नामदेव के जीवन पर आधारिक झांकियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें ऊंट, घोड़े, डीजे तथा महिलाएं मंगल कलश लिए शोभायात्रा में साथ चलेंगी। पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा।

keva-00

बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष रामकिशोर उदयवाल ने वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

बैठक के दौरान अशोक उदयवाल, पवन सोलंकी, राजेन्द्र धुंआ, सम्पतराज भराडिय़ा, मनीष भाटी, प्रमोद भराडिय़ा, दीपक छीपा, जितेन्द्र भराडिय़ा, आशीष छीपा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महोत्सव की तैयारियों को लेकर अलग-अलग समितियां गठित की गई।

सम्बन्धित खबर के लिए क्लिक करें

बिलाड़ा के नामदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा बसन्त पंचमी महोत्सव

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …