News NAZAR Hindi News

असमंजस के बादल छंटे, कजली तीज रविवार को ही मनेगी

नामदेव न्यूज़ डॉट कॉम

जोधपुर। मारवाड़ में कजली तीज मनाने की तारीख को लेकर उपजे असमंजस के हालत छंट गए है। शहर की ब्रहमपुरी में पंडितों ने एक बैठक में विस्तृत चर्चा करने के पश्चात 21 अगस्त रविवार को ही तीज मनाने को विधि सम्मत सही बताया है। इससे पूर्व कुछ पंडितों ने शनिवार को तीज होने की सूचना जारी कर दी थी। इससे शहर में असमंजस के हालात बन गए थे।

ऐसे किया निर्णय…

– कुछ पंडितों की ओर से शनिवार को तीन मनाए जाने की घोषणा से शहर में कजली तीज मनाए जाने को लेकर असमंजस हो गया।

– इसके बाद सुबह ब्रह्मपुरी क्षेत्र में पंडित जीवन किशोर जोशी, पंडित सत्यनारायण, पंडित अरुण व्यास, पंडित वीरेन्द्र जोशी व संजीव दवे सहित कई पंडितों की बैठक हुई। इस बैठक में शास्त्रों में वर्णित विभिन्न उदाहरणों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से तीज रविवार को ही मनाए जाने का निर्णय किया गया।

– पंडितों ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार यदि तृतीया चतुर्थी के साथ होती है तो वह फलदायिनी है।

– इस बार भी तृतीया व चतुर्थी साथ-साथ है, इसलिए रविवार को तीज का व्रत स्त्रियों को सौभाग्य देने वाला व पुत्र-पौत्र की वृद्धि करने वाले होगा।

– इन पंडितों ने बताया कि यदि दो तीज हो तो दूसरे दिन मुहूर्त मात्र दो घड़ी अर्थात 48 मिनट हो तो भी दूसरे दिन को ही श्रेष्ठ माना गया है