Breaking News
Home / breaking / पत्नी को जुए में 2 बार हारा, मगर इस वजह से इज्जत बच गई

पत्नी को जुए में 2 बार हारा, मगर इस वजह से इज्जत बच गई

 

 

Muslim lady

 

जोधपुर। पति ने उसे जुए में दो बार दांव पर लगाया और हार गया। गनीमत रही कि जीतने वाले ने उसे बहन माना। इस वजह से उसकी इज्जत बच गई। तीन तलाक के विरोध अपने पति से क़ानूनी लड़ाई लड़ रही
अंजुमन बानो (29) ने मीडिया के सामने यह आरोप लगाया है।
उसने कहा कि 6 अक्टूबर 2001 को उसकी शादी मोहम्मद अतीक के साथ हुई। उसका पति रंगाई-छपाई का पुश्तैनी काम छोड़कर मकान में ही जुआघर चलाने लगा। एक साल तक उसने घर में चल रहे जुआघर की बात छिपाकर रखी, लेकिन जब इसका खुलासा हुआ तो उसका बर्ताव ही बदल गया।
उसका पति घर में जुआ खेलने के लिए आने वाले लोगों को शराब परोसने आैर अय्याश लोगों के साथ जाने के लिए कई बार मजबूर करता था।
वह विरोध करती तो उसके ऊपर कभी गर्म चाय फेंक देता, तो कभी शरीर के अलग-अलग हिस्सों व हाथ-पांव पर सिगरेट दागता।

add kamal
एक बार पुलिस में शिकायत की तो उसे इसका पता लग गया। नाराज होकर उसने मारपीट भी की। बस इसी बात से दुखी होकर जनवरी 2016 में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था।
अंजुमन का कहना है कि शादी के आठ साल बाद पति ने उसे जुए में दो बार दांव पर लगाया और हार गया। जीतने वाला युवक भी मुस्लिम था। वह उसे लेने घर भी आया, लेकिन धर्म बहन का दर्जा दे गया, साथ ही जीतने वाले दूसरे युवक को भी मनाने की बात कह गया।

keva bio energy card-1
एसएमएस से भेजा तीन तलाक

 

अंजुमन का कहना है कि पति मो. अतीक 8 दिन पहले उसे फोन पर एसएमएस भेजकर तीन तलाक दे दिया। खुद अतीक ने भी यह स्वीकार किया है।
कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आगामी 24 अगस्त को अगली पेशी तय की है।

यह भी पढ़ें

तीन तलाक बोलने वाले पति की जूतियों से पिटाई
http://www.newsnazar.com/international-news/तीन-तलाक-बोलने-वाले-पति-की

शौहर ने मोबाइल पर दिया तलाक, बीवी पहुंची योगी के द्वार
http://www.newsnazar.com/breaking/शौहर-ने-मोबाइल-पर-दिया-तला

प्रेमी के लिए पति-बेटे को छोड़ महिला ने 50 रुपए के स्टाम्प पर दिया तलाक
http://www.newsnazar.com/international-news/प्रेमी-के-लिए-पति-बेटे-को-छ

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …