Breaking News
Home / जोधपुर / वोडाफोन देगा सुपरनेट 4जी नेट सर्विस

वोडाफोन देगा सुपरनेट 4जी नेट सर्विस

4G

जोधपुर। वोडाफोन इण्डिया ने जोधपुर में अपनी वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा लॉन्च की। यह कार्यक्रम एक होटल में पूर्व नरेश गजसिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

add kamal

अगले साल मार्च तक 4जी सेवा राजस्थान के सभी मुख्य शहरों और नगरों में शुरू कर दी जाएगी। वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा को केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई, हरियाणा, यूपी ईस्ट, गुजरात एवं शेष बंगाल सर्कल में सफलता पूर्वक लॉन्च किए जाने के बाद राजस्थान में लॉन्च किया गया है।

vodafone

प्रभावी 2100 मेगाहार्स बैण्ड पर यह अत्याधुनिक नेटवर्क वोडाफोन सुपरनेट 4जी उपभोक्ताओं को माय-फाय एवं डोंगल के माध्यम से तेज़ गति की इन्टरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा। देश भर में मौजूद अग्रणी स्मार्टफोन निर्माताओं के द्वारा पेश किए गए 4जी इनेबल्ड हैण्डसैट पर उपभोक्ता 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

वोडाफोन केराजस्थान के सीओओ नवीन चौपड़ा ने बताया कि राजस्थान में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाएं सशक्त फाईबल बैकहॉल पर बनाई गई हैं तथा इसके नए एवं अत्याधुनिक नेटवर्क पर सुपरफास्ट 3जी सेवाओं द्वारा समर्थित हैं। इस लॉन्च के साथ, वोडाफोन राजस्थान में अपने खुद की अत्याधुनिक, कॉन्वर्जेन्ट रेडियो प्रोद्यौगिकी पर 2जी/3जी/4जी सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

वोडाफोन के राजस्थान के बिजनेस हैड अमित बेदी ने बताया कि वोडाफोन सुपरनेट 4जी उन उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल इन्टरनेट के अनुभव को बेहतर बनाएगा जो तेज़ गति पर वीडियो और म्युजिक डाउनलोड/अपलोड करना चाहते हैं, सहज वीडियो चेट का लाभ उठाना चाहते हैं या बड़ी आसानी से अपने पसंदीदा ऐप्स पर कनेक्ट होना चाहते हैं।

उपभोक्ता कई अन्य फीचर्स जैसे हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग एवं दो-तरफा वीडियो कॉलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं।

Check Also

चीन को मिली बड़ी कामयाबी, मंगल पर ढूंढा पानी, रोवर को मिला अबतक का सबसे बड़ा सबूत

नई दिल्ली। अंतरिक्ष कार्यक्रमों में अमेरिका की होड़ कर रहे चीन ने लाल ग्रह पर …