News NAZAR Hindi News

45 मिनट देर से पहुंचा मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर, एक्सईएन निलंबित

 

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कोरापुट दौरे के समय उनका हैलिकेप्टर जयपुर से 45 मिनट देरी पर पहुंचने के मामले में हड़कम्प मच गया ।

दोपहर इस घटना के बाद जहां आरक्षी अधीक्षक ने मामले की जांच की बात कही वहीं शाम होते होते गलत सूचना देने के आरोप में इस मामले में कोरापुट के अधिशासी अभियंता बिरंची महांति को निलंबित कर दिया है ।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विभिन्न योजनाओं के शुभारंभ करने के लिए कोरापुट के एक दिवसीय दौरे पर गये थे । सुबह 11.55 में जयपुर व दोपहर 12.55 बजे कोटपाड पहुंचने वाले थे । जयपुर के सभा के बाद मुख्यमंत्री हेलिकेप्टर से कोटपाड की ओर चले लेकिन 12.55 पर नहीं पहुंचे । इस कारण हडकंप मच गया। बाद में 45 मिनट की देरी से वह कोटपाड पहुंचे ।

एसपी चरण सिंह मीणा ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। शाम को लोक निर्माण विभाग के सचिव नलिनीकांत प्रधान ने विभाग के अधिशासी अभियंता बिरंची महांति को निलंबित कर दिया ।

उन्होंने कहा कि महान्ति ने कार्यक्रम स्थल में अक्षांश के बारे में गलत जानकारी दी थी । इस कारण मुख्यमंत्री को पहुंचने में देरी हुई । इस कारण उन्हें निलंबित किया गया है ।