Breaking News
Home / breaking / पीटीईटी परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित

पीटीईटी परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित

जयपुर। राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को पीटीईटी परीक्षा परिणाम एवं बीए बीएड/बीएससी बीएड प्रवेश पूर्व परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित किए।

भाटी ने बताया कि चार वर्षीय बीए बीएड पाठ्यक्रम के कला वर्ग में कुल एक लाख नौ हजार 510 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें प्रथम स्थान प्रशान्त जैन और छात्रा वर्ग में प्रतिभा जाखड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार चार वर्षीय बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के विज्ञान वर्ग में कुल 71 हजार 116 अभ्यर्थी उपस्थित हुए एवं इस वर्ग में प्रथम स्थान राजेन्द्र सिंह चोटिया तथा छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान अंजली शर्मा ने प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि पीटीईटी के कला वर्ग में दो लाख 29 हजार 272 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, इसमें प्रथम स्थान जयदीप सिंह ने तथा छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान अमरीन कौर ने प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में 90 हजार 463 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिसमें प्रथम स्थान अशोक सहारण ने तथा छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान वन्दना मित्तल ने प्राप्त किया।

पीटीईटी के वाणिज्य वर्ग में कुल नौ हजार 666 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जिनमें प्रथम स्थान स्वाति जैन ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में भी स्वाति जैन ही प्रथम रही है।

भाटी ने सभी प्रथम रहने वाले अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत मोबाईल पर मौके पर ही बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि पीटीईटी परीक्षा इस बार राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा करवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी काउन्सिलिंग में भाग ले सकेंगे। इसके लिए पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट पर काउन्सिलिंग कार्यक्रम शीघ्र जारी कर दिया जाएगा।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …