Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज की कावड़ कलश यात्रा 30 जुलाई को, तैयारियां जोरों पर

नामदेव समाज की कावड़ कलश यात्रा 30 जुलाई को, तैयारियां जोरों पर

पिछले साल जयपुर में निकली कावड़ यात्रा का फ़ाइल फोटो।

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। राजधानी जयपुर में श्री नामदेव कावड़ कलश यात्रा संघ की ओर से 15 वीं कावड़ कलश यात्रा का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
इसके तहत हरिद्वार से आया गंगाजल लेकर गलता तीर्थ के समीप गोवर्धन पूरी स्थित नामदेव मन्दिर से सुबह 6 बजे कावड़ यात्रा शुरू होगी। इस दौरान ध्वज आरती होगी।


इसके बाद कावड़ यात्रा बड़ी चौपड़ आएगी। यहां महिलाएं कलश लेकर यात्रा में शामिल होंगी। इसके बाद कावड़ कलश यात्रा जौहरी बाजार, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार होती हुई पुरानी बस्ती स्थित नामदेव मन्दिर पहुंचेगी। जहां सुबह 11 बजे नामेश्वर शिवालय में अभिषेक किया जाएगा।
इसके बाद दोपहर 1 बजे आरती, सत्संग व प्रसादी होगी। प्रसादी शाम 6 बजे तक चलेगी। कावड़ कलश यात्रा में शामिल होने के लिए निम्न समाजबंधुओं से सम्पर्क किया जा सकता है।


कार्यक्रम संयोजक नन्दकिशोर नथैया व सीए महेश झेडू ने बताया कि प्रसादी (कच्ची रसोई) के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति कूपन लेना होगा।
आयोजन में शामिल होने वाले कावड़िये सुबह 5 बजे गलता तीर्थ पर 2 लोटे लेकर उपस्थित होंगे। जबकि महिलाएं सुबह 7 बजे ग्यारह रूद्र महादेव का मंदिर बड़ी चौपड़ पर केसरिया साड़ी पहनकर उपस्थित होंगी।

पिछले वर्ष की कावड़ यात्रा की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

दर्जी समाज ने धूमधाम से निकाली कावड़ यात्रा

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …