Breaking News
Home / breaking / नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 नवम्बर को जयपुर में

नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 नवम्बर को जयपुर में

न्यूज नजर डॉट कॉम

जयपुर। श्री नामदेव छीपा समाज युवा समिति जयपुर के तत्त्वावधान में देवउठनी एकादशी पर 19 नवम्बर 2018 को जयपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जोड़ों का पंजीयन कार्य 15 अप्रेल से शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक पक्ष से 21 हजार 500 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा।

महामंत्री नारायण लाल बौंल्या ने बताया कि विवाह सम्मेलन विद्याधर नगर में स्टेडियम के सामने खाली मैदान पर होगा। समिति की तरफ से अब तक 433 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है।

 

ये मिलेंगे उपहार

वर-वधू को समिति की ओर से कई उपहार दिए जाएंगे। इनमें सोने का टीका, सोने की नथ, चांदी की पायजेब, चांदी की चिटकी, चांदी की अंगूठी, फ्रीज, रंगीन टीवी, अलमारी, पंखा, 11 बर्तन, पलंग, चौकी, गद्दे, बेडशीट, कम्बल, दुल्हन का बेस, सुहाग चुंदड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज, सुहाग चूड़ा, चप्पल, वर को कुर्ता पायजामा व रुमाल दिया जाएगा।

यहां करें सम्पर्क

अध्यक्ष देवकीनन्दन मोदी 9829043242, मुख्य संरक्षक जगदीश नारायण छीपा 9351117174, महामंत्री नारायण लाल बौंल्या 94140550922, संयोजक लक्ष्मण कुमार अछेरा 9829054264, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार छीपा पापड़दा वाले 9829598476 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

पिछले सम्मेलन की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

श्री नामदेव छीपा समाज : 51 दूल्हों ने मारा तोरण

राजधानी में झलकी लोक संस्कृति, नामदेव मेले का माहौल

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …