जयपुर। तीज पर जयपुर में ऐतिहासिक मेला भरा। शाही ठाट-बाट से तीज माता की सवारी निकली। इसे देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। देश-विदेश से भी पर्यटक जयपुर पहुंचे। सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश रहा।
बुधवार को जयपुर में तीज माता की पारंपरिक और शाही सवारी गाजे बाजे के साथ निकाली गई।
राज परिवार ने पूजा अर्चना के बाद शाही लवाजमे के साथ तीज माता की सवारी को रवाना किया। यह सवारी जनानी ड्योडी से रवाना होकर छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार ,चौगान स्टेडियम होती हुई तालकटोरा पहुंची।
सवारी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात था। सड़कों, बरामदों और छतों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी।
यह भी पढ़ें
हरियाली तीज का परम्परागत त्योहार आज, शिव-पार्वती की पूजा से जुड़ा है पर्व