जयपुर। संपर्क संस्थान की प्रदेश समन्वयक , राजस्थान लेखिका संस्थान की सह सचिव रेनू शर्मा युवा साहित्यकार व शिक्षिका को सामाजिक सेवा कार्य में अग्रणी रहने व शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर वोटफ़ा( वुमेन ऑफ द फ्यूचर अवार्ड) से सम्मानित किया गया।
बाइस गोदाम स्थित होटल हॉलिडे इन् में आयोजित एक समारोह में फिल्म अभिनेत्री तब्बू, नंदिता पुरी, कुनिका सदानंद ,आमना शरीफ, और वरुण सोबती ने स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर अभिनंदन किया।
इस दौरान देश विदेश की 52 प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। अवार्ड के लिए सुप्रसिद्ध जूरी सदस्यों ने बॉम्बे से इन प्रतिभाओं को अपने -अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठ रहने पर इनका चयन किया था जो बॉम्बे,मेरठ,भोपाल, बंगलोर, हैदराबाद,, दिल्ली, पुणे,वडोदरा, फरीदाबाद, तमिलनाडु, अहमदाबाद, मुंबई,, चंडीगढ़, कानपुर,लखनऊ, एम०पी०,जर्मनी आदि जगह से अवार्डी गुलाबी नगरी जयपुर में इस अवार्ड को लेने पहुँचे।
इससे पूर्व भी रेनू शर्मा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।