Breaking News
Home / breaking / कॉन्स्टेबल भर्ती का पेपर ले भागी लड़की, मचा हड़कम्प

कॉन्स्टेबल भर्ती का पेपर ले भागी लड़की, मचा हड़कम्प

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों पुलिस पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है। पेपर लीक की आशंका के चलते कड़े इंतजाम किए गए हैं। कड़ी जांच-पड़ताल के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में घुसने की अनुमति दी जा रही है। लेकिन भरतपुर जिले में एक घटना ने पुलिस की दौड़ भाग करा दी।

शनिवार की शाम सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिस परीक्षा का केंद्र था। जिसमें परीक्षा खत्म होने के बाद एक अभ्यर्थी प्रश्न पत्र को लेकर भाग गई। पत्र को लेकर भागने की घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लड़की की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद लड़की को पकड़ा गया और उसके कब्जे से प्रश्न पत्र को लिया गया।

परीक्षा केंद्र के वाइस प्रिंसिपल प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शाम को परीक्षा संपन्न हो गई थी और वहां जिस महिला की पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी लगी थी उसकी लापरवाही के चलते एक अभ्यर्थी परीक्षा प्रश्न पत्र को लेकर भाग गई।

यह भी देखें

जैसे ही इस मामले का पता चला लड़की को पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से प्रश्न पत्र को ले लिया गया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …