जयपुर/अजमेर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के कुलपति प्रोफेसर जेएस संधू ने कृषि विज्ञान केंद्र तबीजी अजमेर को अच्छे कार्य के लिए बेस्ट सेंटर अवार्ड प्रदान किया। यह अवार्ड निदेशक प्रसार शिक्षा डॉक्टर सुदेश कुमार ने कार्यक्रम में प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र अजमेर विश्वविद्यालय जोबनेर के अंतर्गत आता है जिसमें जैविक खेती हेतु वर्मी कंपोस्ट उत्पादन इकाई मात् फल उद्यान अंतर्गत केंद्र नर्सरी पर आंवला अनार नींबू बेर ग्वारपाठा इत्यादि के पौधे तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराता है।
यह भी देखें
केंद्र पर विभिन्न इकाइयों स्थापित की गई है जिनमें सेजना, अंजीर, सीताफल, करौंदा, मशरूम, मधुमक्खी पालन, अजोला उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, खरगोश पालन, बटेर पालन, चारा उत्पादन, गिर गाय पालन, सोलर ड्रायर, सीड ग्रेडर, गोबर गैस इकाई की स्थापना की गई इसके अतिरिक्त फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के सेल काउंटर से आंवला गुलाब के प्र संस्कृत उत्पाद विक्रय किए जा रहे हैं।