दसौनी का कहना है कि भाजपा हाईकमान से मांग की है कि विधायक भगत के बयान का संज्ञान लेकर उनपर कार्यवाही करे। कहा कि सनातन धर्म के देवी देवताओं का मंच से मजाक उड़ाने को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। कहा कि भगत के शब्दों से हिंदू देवी-देवताओं को घोर अपमान हुआ है।
दसौनी ने कहा कि भगत के बिगड़े बोल से सभी की भावनाएं आहत हुईं हैं। मालूम हो कि मंगलवार को भगत का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में भगत के हल्द्वानी में बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में देवी-देवताओं पर अटपटे बोलों से खुद भाजपाई असहज हो गए।
वीडियो देखें
भगत वीडियो में कह रहे हैं बालकों का नंबर तो हमेशा बाद में ही आता है। महिलाओं को संबोधित करते हुए भगत कहते हैं कि भगवान तक ने आपका पक्ष लिया है। विद्या मांगो तो सरस्वती को ‘पटाओ’, शक्ति मांगो तो दुर्गा और धन मांगो तो लक्ष्मी को ‘पटाओ’। वह यहीं नहीं थमे और भगवान शिव-विष्णु को लेकर भी अजीबोगरीब बातें कहीं।
उन्होंने कहा आदमी के पास है क्या एक शिवजी हैं, वह भी पहाड़ में पड़े हुए हैं ऊपर से सिर पर सांप रखा हुआ है। इसके बाद उन्होंने भगवान विष्णु पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे समुद्र की गहराई छिपे हैं। दोनों की आपस में बात भी नहीं होती। भगत के ये बोल सुन कार्यक्रम में महिलाओं के साथ भाजपाई भी बगलें झांकने लगे।