News NAZAR Hindi News

VIDEO : सूरत कोचिंग सेंटर अग्निकांड : मृतकों की संख्या बढ़कर 23, संचालक अरेस्ट

सूरत। गुजरात के सूरत शहर के एक ड्राविंग एवं आर्ट क्लास में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 23 हो गई है। कुछ घायलों का अब भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि शहर के सरथाणा में एक चार मंजिली इमारत तक्षशिला आर्किड के तीसरी और चौथी मंजिल पर चलने वाले स्मार्ट डिजायन स्टूडियो नाम के इस क्लासेस के संचालक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

देखें वीडियो

इसमें कल दोपहर लगी आग में जलने और ऊपर से कूदने के कारण मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ कर 23 हो गई है। अब भी सात अन्य घायल अस्पताल में भर्ती हैं।

 

घटना के मद्देनजर राज्य भर में कोचिंग क्लासेज और अन्य स्थानों पर आग संबंधी सुरक्षा उपायों की जांच के लिए आज अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कई इमारतों को सील भी किया गया है। इस बीच इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।