वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर तथा आसपास में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है और राहत और बचाव एजेंसियों ने अब तक1000 से अधिक लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
वडोदरा शहर में कल एक ही दिन में 499 मिलीमीटर वर्षा हुई जो उसके सालाना औसत वर्षा का 50 प्रतिशत से भी अधिक है। शहर के बड़े हिस्से में अब भी कई फुट पानी भरा हुआ है। प्रशासन ने राहत काम के लिए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया है। फतेहगंज, तरसाली, चाणक्यपुरी , कल्याणपुरी, मकरपुरा आदि इलाकों में घरों में भी पानी घुस गया है।
देखें वीडियो
प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों में आज अवकाशघोषित कर दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। शहर के पास से बहने वाली विश्वामित्री नदी भी उफान पर है।