चेन्नई। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाबलीपुरम में शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुकालात की। पीएम मोदी ने वहां के ऐतिहासिक स्थानों से चीनी राष्ट्रपति को रु-ब-रु करवाया। इस बीच पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह कचरा उठाते नजर आ रहे है। जी हाँ, मोदी ने ममल्लापुरम के समुद्र तट पर कचरा उठाया।
देखें वीडियो
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को खुद इसमें योगदान दिया। ममल्लापुरम दौरे के दौरान मोदी ने वहां के एक बीच की साफ-सफाई की। पीएम ने खुद इसका विडियो ट्वीट किया और जानकारी दी।
आप वीडियो में देख सकते है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह ममल्लापुरम के समुद्र तट कचरा उठा रहे है। मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चलिए यह पक्का करें कि हमारे सार्वजनिक स्थल साफ-सुधरे रहेंगे। यह पक्का करते हैं कि हम फिट और हेल्थी रहेंगे।’
दोनों शीर्ष नेताओं के बीच शुक्रवार शाम को मीटिंग हुई थी। मोदी और चिनफिंग ने डिनर पर करीब ढाई घंटे तक चर्चा की थी। इस मुलाकात में आतंकवाद, व्यापारिक संतुलन पर बात हुई थी।