News NAZAR Hindi News

VIDEO : पाकिस्तान में भारी बारिश से 106 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गत 15 जून से आज 29 अगस्त तक भारी बारिश के कारण होने वाली घटनाओं में कम से कम 106 लोगों की मौत हो गई और 52 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने इसकी जानकारी दी।

पाकिस्तान का दक्षिण सिंध प्रांत बारिश से सर्वाधिक प्रभावित है जहां इसके कारण 34 लोगों की मौत हुई है और नौ अन्य घायल हुए है। प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश के कारण 24 घरों को नुकसान पहुंचा है।

देखें वीडियो

 

इस बीच सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने शुक्रवार को बताया कि प्रांत में बारिश के कारण 80 लोगों की मौत हुई है जिसमें से 47 लोगों की मौत प्रांत की राजधानी कराची में हुई है।

उन्होंने कहा कि अगस्त में कराची में रिकॉर्ड 604 मिलीमीटर बारिश हुई है और इसने इस महीने में बारिश के कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एनडीएमए ने कहा कि खाइबर पखतुखवा प्रांत में 29 लोगों की मौत हुई है और इतने ही लोग घायल हुए है जबकि 196 घरों को नुकसान पहुंचा है।

दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में भी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। यहां सैकड़ों लोगों के घर बाढ़ में बह गए जिससे यह लोग बेघर हो गए हैं। एनडीएमए ने कहा कि 15 लोगों की मौत हुई है और सात अन्य घायल हुए है जबकि 907 घरों को नुकसान पहुंचा है।

प्रशासन ने बताया कि पूर्वी पंजाब प्रांत में 12, उत्तरी गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 10 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत हुई है।